महासमुन्द

चोरी कर रुपए जंगल में छिपाकर रखे थे
05-Mar-2024 1:40 PM
चोरी कर रुपए जंगल में छिपाकर रखे थे

14 लाख नगदी के साथ 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 5 मार्च।
दो अलग-अलग दुकानों में नगदी की चोरी हुई थी। एफ आईआर होने के कुछ घण्टे के भीतर ही पुलिस चोरों को पकडऩे में सफल हो गई। इस मामले में दो आरोपियों से 14 लाख रुपए से अधिक की नगदी रकम बरामद की गई है। आरोपियों ने चोरी के रुपए बैल बाजार के पास जंगल में छिपाकर रख दिए थे। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मानस मेडिकल स्टोर से 2 मार्च की रात नगदी 15 हजार रुपए एवं दो आधारकार्ड किसी ने चोरी कर ली है। एक अन्य मामले में प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर गल्ले से 14 लाख रुपए नगद एवं एक चेक चोरी कर ली गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने शीघ्र ही इस मामले के आरोपियों को पतासाजी करने हेतु टीम गठित क रेने के निर्देश दिए।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरेपुंजे ने थाना सरायपाली एवं साइबर सेल महासमुंद की एक टीम गठित की और उस टीम का निर्देशन करने लगे। श्री गिरेपुंजे के निर्देश पर एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली शिवानंद तिवारी, पुलिस स्टाफ  एवं साइबर सेल महासमुंद की टीम ने मुखबिरों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। 

इसी दौरान गिरधारी वैष्णव (20 वर्ष) झिलमिला एवं शंकर साहू (30 वर्ष) सरायपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 2 मार्च की रात्रि कृष्ण कुमार साहू के मेडिकल स्टोर एवं प्रवीण अग्रवाल के छड़ सीमेंट के दुकान में चोरी की है। चोरी किया हुआ पूरा रुपया बैलाबाजार के पास जंगल में छिपा कर रखे हुए हैं। पुलिस ने उनके पास से कुल 14 लाख 6 हजार रुपए जब्त किये। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news