सरगुजा

रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
06-Mar-2024 9:02 AM
 रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

मामला मजदूरों की फर्जी सूची बना राशि गबन का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 मार्च। उदयपुर विकासखंड के ग्राम नमना शंकरपुर में पी.एम आवास कार्य व मनरेगा कार्य में मजदूरों की फर्जी सूची बना राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं मेट मुंशी को  बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाते बताया कि रोजगार सहायक संतोष कुमार यादव एवं मुंशी मीना सिंह के द्वारा जो कभी काम किया ही नहीं, उसका नाम मस्टर रोल में भरकर अनियमितता की गई है, यही नहीं मृतक के नाम को भी सूची में संयोजित कर शासकीय राशि का गबन किया गया है।

 

 इसी तरह मिट्टी मुरम सडक़ निर्माण में भी बिना कार्य के भुगतान आहरण किया है। पी.एम. आवास, डबरी निर्माण, समतलीकरण, में भी बिना कार्य के फर्जी दस्तावेज बना कर राशि आहरण किया है। उक्त दोनों अनेको फर्जीवाड़ा कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

ग्रामीणों नउनके द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की जांच की मांग की गई है।

उक्त दोनों पर अपराध दर्ज करने तथा नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news