सरगुजा

चार किमी पहाड़ चढक़र निरीक्षण करने पहुंचे एबीईओ
06-Mar-2024 9:04 AM
चार किमी पहाड़ चढक़र  निरीक्षण करने पहुंचे एबीईओ

शिक्षक नदारद, नोटिस जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 मार्च। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी  मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल के कुन्नी, तिरकेला, ढोढा केसरा पटकुरा सहित 4 किलोमीटर पहाड़ चढक़र प्राथमिक शाला घटोन का औचक निरीक्षण किया।  शिक्षक के नदारद मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी विकासखंड के ग्राम कुन्नी, तिरकेला , ढोढ़ा केसरा, पटकुरा के प्राथमिक और माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई, वहीं 4 किलोमीटर पहाड़ चढक़र सहायक खंड शिक्षा अधिकारी आश्रित ग्राम घटोन के प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां शिक्षक नदारद मिले।

मनोज तिवारी ने स्कूल के बच्चों से मध्यान्ह भोजन व शिक्षक की  उपस्थिति को लेकर पूछताछ की, जहां बच्चों के द्वारा मध्यान्ह भोजन मिलने की बात कहते हुए कभी-कभी स्कूल में शिक्षक के आने की बात कही।

घटोन प्राथमिक शाला शिक्षक के नदारत मिलने पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है। समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news