सरगुजा

बतौली उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बन रहा था शराब दुकान की बगल में
06-Mar-2024 9:06 AM
बतौली उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बन रहा था शराब दुकान की बगल में

ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/बतौली, 5 मार्च। सरगुजा जिला के बतौली में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन  शराब दुकान के बगल में बन रहा था, ग्रामीणों के विरोध के बाद भवन निर्माण के काम को बंद कर दिया गया है।

लोगों का कहना था कि जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है, वहां तक जाने उचित आवागमन का साधन नहीं है और जिधर आबादी व बसाहट है, उसके अनुरूप नहीं है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पहले बतौली कॉलेज बिल्डिंग के समीप गौठान के पास बनने ले-आउट हुआ था, लेकिन ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी शराब दुकान के बगल में ले-आउट कर दिया गया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे विरोध करने लगे। बहरहाल विरोध के बाद सीजीएमएससी विभाग ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया है।

इस संदर्भ में बीएमओ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त स्थल हेतु व काम बंद करने की जानकारी भी दी गई है।

जमीन पर्याप्त नहीं, इसलिए बदला लेआउट-सब इंजीनियर

शराब दुकान के पास भवन निर्माण को लेकर सीजी एमएससी के सब इंजीनियर श्री त्रिपाठी से ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उन्होंने बताया कि पहले गौठान के बगल में भवन का ले आउट हुआ था, लेकिन वहां पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया। विभाग व ठेकेदार द्वारा सरपंच से बात कर भवन का लेआउट शराब दुकान के बगल में किया गया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद काम बंद कर दिया गया है। विभाग कहीं उपयुक्त जगह जमीन तलाश रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news