सरगुजा

10 बरस से नहीं बन पाया मंगल भवन, पूर्व पार्षद ने कब्जा हटवाकर भवन बनवाने की मांग
06-Mar-2024 9:07 AM
10 बरस से नहीं बन पाया मंगल भवन, पूर्व पार्षद ने कब्जा हटवाकर भवन बनवाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 मार्च। अवैध कब्जा हटवा कर मंगल भवन बनाए जाने की मांग पूर्व पार्षद करता राम गुप्ता ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन देकर की है।

पूर्व पार्षद ने बताया कि केदारपुर पूर्व वार्ड कमांक 17 इंदिरा गांधी वार्ड में पूर्व में मंगल भवन का निर्माण हुआ था। जिससे नगर निगम द्वारा तोडक़र नया मंगल भवन बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है, लगभग 10 वर्षों से मंगल भवन नहीं बनाया जा रहा है।

 पिछले सामान्य सभा में बताया गया था कि केदारपुर स्थित जमीन नजूल की है, उक्त भूखण्ड जब तक नगर निगम के नाम आबंटित नहीं हो जाती, तब तक मंगल भवन नहीं बनाया जा सकता। उक्त संबंध में  संलग्न पत्र के आधार पर नगर निगम के खाते में भूमि आयुक्त नगरपालिक निगम अम्बिकापुर मंगल भवन निमार्ण हेतु भमि उपलब्ध हो गई है। अतएव उक्त भूमि पर अवैध कब्जा हटाकर भवन बनवाएं।

इसके साथ-साथ पूर्व पार्षद श्री गुप्ता ने कहा कि आकाशवाणी चौक रिंग रोड चोपड़ापारा, पर बना हुआ हाट बाजार एवं अभियंता भवन के चलते आकाशवाणी चौक के आस-पास में सब्जी लगाकर विक्रय किया जाता है एवं वहां सब्जी लेने वाले ग्राहक के द्वारा सब्जी दुकान एवं ठेलों में भीड़ हो जाने कारण वाहन को कही भी उनके दुकानों के सामने खड़े कर देने से आवागमन में काफी परेशानी होती है एवं उस लाईन स्कूल होने के कारण जब छुट्टी होती है तो सडक़ पर काफी भीड़ हो जाती है जिससे दुर्घटना होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है।

पूर्व पार्षद ने मांग करते हुए कहा कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उस रोड पर कहीं भी सब्जी दुकान, ठेला एवं अभियंता भवन को हटाया जाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news