बीजापुर

शिवरात्रि मेले की तैयारी जोरों पर, भव्य आयोजन में जुटी समिति
06-Mar-2024 2:56 PM
शिवरात्रि मेले की तैयारी जोरों पर, भव्य आयोजन में जुटी समिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 6 मार्च।
आठ मार्च को हेने वाले भव्य महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है।इस महापर्व को इस वर्ष और भी भव्य रूप से मनाने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है। हजारों की तादात में दर्शन के लिए आए भक्तों के लिए सभी इन्तजाम किए जा रहे हंै।

कलश यात्रा मंडपाच्छादन और सगाई की रस्म पूरी करने के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शिवरात्रि के दिन शिवजी की बारात निकलेगी और पार्वती के साथ विवाह होगा। इस मेले में तेलंगाना और महाराष्ट्र के लोग भी जुटेंगे। 

यह मेला सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं है बल्कि इसमें शिव-पार्वती का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ कराया जाता है। 
शिवरात्रि के दिन सुबह से ही श्रद्धालु भोपालपटनम से चार किमी दूर स्थित तिमेड़ ग्राम से लगे इंद्रावती नदी में स्नान करने पहुंचते हैं। यहां स्नान करने के बाद लोग शिवलिंग पर दूध और जलाभिषेक के लिए इंद्रावती नदी के तट पर करीब 150 मीटर ऊंचाई पर विराजे शिवजी की पूजा करने के लिए लोग लंबी सीढिय़ां चढक़र पहुंचते हैं। तिमेड़ में दर्शन के उपरांत श्रद्धालु भोपालपटनम स्थित शिव मंदिर पहुंचकर शिवजी का भव्य दर्शन करते हैं।

निकलेगी शिवजी बारात
शिव पार्वती के इस शादी समारोह में बारात मुख्य मार्ग से होते हुए जाएगी तीन दिन के चलने वाले इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जा चुकी है सभी विधि विधान स्वरूप शिवजी व पार्वती की शादी रचाई जाएगी इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में भक्त इक_ा होंगे।

लगेगा महाशिवरात्रि मेला 
मेले के लिए दुकाने अभी से सजने लगी हैं। एक किलोमीटर नेशनल हाइवे पर शिवरात्रि के तीन दिनों तक दुकानें लगाई जाती है। दुकानदारों की अच्छी दुकानदारी भी होती है दर्शन के लिए आये लोग मेले से कुछ न कुछ खरीदकर जाते हैं। ज़्यादा बिक्री खिलोने और फैंसी समान की होती है इसके अलावा जूते चप्पल की दुकान, कपड़े की दुकान खाने पीने के समान व अन्य बहुत सारी दुकानें बाहर से आती है।

जीर्णोद्धार के लिए जमा की गई राशि
मंदिर का कायाकल्प बदलने के लिए समिति के सदस्यों ने तनमन से भिडक़र लाखों रुपये इक_ा किये हैं। महीने भर से मंदिर का जीर्णोद्धारर का काम चल रहा है। मंदिर परिसर में शादी मंडप को टाइल्स, कलर, पेंटिंग का कार्य किया गया है उसके सामने बारातियों व भक्तों के लिए स्थाई शेड निर्माण कराया जा रहा है, मंदिर की चार दिवारी का काम भी चालू है। मंदिर के बाहरी हिस्से में ग्रेनाइट टाइल्स लगाए जा रहे है।

मंदिर समिति द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे नारियल 
इस दफा मंदिर समिति का निर्णय बहुत ही बेहतर रहा है जितने भी भक्त आएंगे उनके लिए मंदिर समिति के द्वारा बाहर में उपलब्ध कराए जा रहे है उसमे से नारियल लेकर अपनी स्वेछा के अनुसार नारियल के बदले पैसे उस दानपेटी में डालने होंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news