सरगुजा

रिशु हत्याकांड के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर, 2 और के मकान तोड़े
06-Mar-2024 8:44 PM
रिशु हत्याकांड के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर, 2 और के मकान तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 6 मार्च।
बुधवार को रिशु हत्याकांड के दोनों आरोपी सहित 4 लोगों के मकान को प्रशासन की टीम ने ढहा दिया। दो लोग जो कि कमिश्नर के यहां से स्टे ले आए थे, उनका मकान नहीं तोड़ा गया। मौके पर नगर पंचायत, बिजली विभाग, प्रशासन, पुलिस सभी बड़ी संख्या में मौजूद रही। बैरिकेड के पास बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस बल ने तितर बितर करते हुए दूर हटा दिया। बिजली विभाग द्वारा लाइट की सप्लाई भी काटी गई।

बुधवार सुबह से ही आरोपियों के घर के पास पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी। मंगलवार कल देर शाम को भारी संख्या में पुलिस फोर्स प्रतापपुर पहुंच गया था। आरोपियों के घरों का पहले आगे के शटर का ताला तोड़ा गया, फिर पीछे के दरवाजे का ताला तोडक़र प्रशासन व पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई। 

घर के अंदर की पूरी जांच की गई सामान वगैरह की। मौके पर एसडीओपी अरुण नेताम, तहसीलदार पुष्पराज पात्रे, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे टीम के साथ अंदर दाखिल हुए। देर शाम आरोपियों के परिजनों द्वारा अपना सामान निकाल लेने के बाद प्रशासन की टीम ने बुलडोजर के माध्यम से मकान को ढहा दिया।

ज्ञात हो कि प्रतापपुर के होटल व्यवसायी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप (10 वर्ष) पिछले 29 जनवरी से लापता था। उसके पड़ोस के दो युवकों ने रिशु को उसी दिन करसी के जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को जला दिया था। फिर पिता को कॉल कर छह लाख रुपए फिरौती मांगी थी।

 पुलिस ने जांच के दौरान 26 फरवरी को 2 आरोपियों शुभम सोनी और विशाल ताम्रकार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करसी जंगल से रिशु कश्यप के शव के जली हुई हड्डियां बरामद की थी। घटना के बाद आक्रोशित लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अशोक कश्यप ने कहा था कि जब आरोपियों का घर टूटेगा, तब ही वे रिशु का अंतिम संस्कार करेंगे। आरोपियों के परिवार की दुकानें भी घटना के बाद से बंद हैं।
 
घटना के बाद नगर पंचायत व प्रशासन की टीम ने आरोपियों के घरों का कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद प्रशासन के टीम ने दोनों आरोपियों के घरों सहित 2 अन्य लोगों के मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया।

इस दौरान पुलिस एसडीओपी अरुण नेताम एम थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव खडगामा थाना प्रभारी योगेंद्र जायसवाल चौरा हाईवे थाना प्रभारी प्रमोद पांडे, एसआई संजय सिंह जी, तहसीलदार पुष्पराज पात्रेय एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी पैकरा, सीएमओ नगर पंचायत यूफरेसिया एक्का, नगर पंचायत बड़े बाबू बिहारी सिंह डबल जायसवाल, सिद्धार्थ पटेल, इंजीनियर अभिषेक एक्का, आर आई मनोज भगत उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news