बीजापुर

बच्ची की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
09-Mar-2024 4:10 PM
बच्ची की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पोटाकेबिन आगजनी, नक्सलियों ने जारी किया प्रेसनोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 मार्च।
चिंताकोंटा स्थित आवापल्ली पोटाकेबिन में आगजनी मामले को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेसनोट जारी कर घटना के लिए राज्य की विष्णुदेव सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

जारी प्रेसनोट में नक्सली नेता मोहन ने पोटाकेबिन आगजनी में मासूम लिप्सा उईका की मौत को दर्दनाक बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

प्रेस नोट में नक्सली नेता ने 19 साल से पक्के भवन की बजाय बांस के भवन में छात्रावास के संचालन को लेकर सरकार को घेरा है,  वहीं गंगालूर पोटाकेबिन में व्याप्त समस्यायों पर छात्रों की रैली को लेकर प्रशासन पर नजरअंदाज करने सहित सुविधाओं व शिक्षकों की कमी का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही नक्सली नेता ने बांस के बजय पक्के भवन की मांग की है।

ज्ञात हो कि 6 मार्च की रात 1 बजे आवापल्ली पोटाकेबिन में भीषण आग लगने से वहां सो रही एक साढ़े चार साल अबोध बच्ची लिप्सा उईका की जलने से मौत हो गई थी। साथ ही पोटाकेबिन भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। खबर के मुताबिक पोटाकेबिन में रखा बच्चों का एक महीने का राशन, ओढऩे बिछाने के कपड़े व अन्य सामान पूरी तरह जल गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news