बीजापुर

मुख्यमंत्री कन्या विवाह: 175 जोड़े हुए एक-दूजे के, पारंपरिक रिवाजों से शादी
09-Mar-2024 9:28 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह: 175 जोड़े हुए एक-दूजे के, पारंपरिक रिवाजों से शादी

कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने दिया नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 9 मार्च। शनिवार को जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के 175 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति रिवाजों से संपन्न कराया गया। इस दौरान वहां मौजूद कलेक्टर अनुराग पांडेय व जनप्रतिनिधियों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।

बीजापुर,भैरमगढ़ एवं कुटरू तहसील के 175  नव दंपतियों ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक दूसरे के जीवन साथी बने। जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू 95, आदिवासी 62 एवं ईसाई रीति रिवाज से 18 नवदंपतियों का विवाह उत्साह, उमंग और पारंपरिक रीति रिवाजों व बाजे-गाजे के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।

 कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवदंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, विकास सर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी लूपेन्द्र महिनाग सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान नवदंपतियों को राज्य शासन की ओर से 21-21 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब माता-पिता के लिए एक बेहद सुखमय योजना है। जिससे माता-पिता को अपने बेटियों के विवाह, दहेज जैसे कु-प्रथा से निजात दिलाती है।

इस योजना से प्रत्येक जोड़े को 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। जिसमें से 21 हजार रूपए को वित्तीय सहायता के रूप में बैंक खाते के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है। इसी तरह 15 हजार रूपए का उपहार सामग्री, 6 हजार रूपए का वर-वधु का श्रृंगार एवं वस्त्र इत्यादि तथा 8 हजार रूपए विवाह आयोजन पर व्यय किया जाता है।

 इस तरह प्रत्येक जोड़ों को 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन के दौरान वर-वधु एवं उपस्थित जन समुदाय को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमत्र पत्रिका, मोदी की गारंटी पाकेट बुक, विष्णुदेव साय के त्वरित निर्णयों से हो रहा सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व का जतन, महतारियों का वंदन पुस्तक, रामो विग्रहवान धर्म, कैलेण्डर सहित विभिन्न पुस्तक एवं ब्रोसर का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news