बीजापुर

आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, विधायक बैठकों में भर रहे जोश
12-Mar-2024 10:51 PM
आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, विधायक बैठकों में भर रहे जोश

इस बार नए चेहरों को मिल रहा मौका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 12 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। बूथ स्तरीय बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है।

जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहा है, वैसे ही सभी राजनीतिक दल और भी ताकत और जोश से चुनाव के अभियान में तेजी लाते नजर आ रहे हैं। विधायक विक्रम मंडावी ने एक दिवसीय दौरे के दौरान ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन में बैठक के माध्यम से जोश भरा।

उन्होंने कहा कि जैसे विधानसभा में सभी मिलकर मेहनत कर जीते हैं, उसी तरह लोकसभा में भी दुगनी मेहनत करनी है। पिछली दफा हमारी सरकार के किए गए कार्यों को याद दिलाने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर बूथ को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने के निर्देश दिए।

 बैठक में विधायक ने कहा कि भाजपा डर का माहौल पैदा कर रही है। जनता का विश्वास बनाकर उन्हें संगठित करना है।

 बताया जाता है कि इस बार लोकसभा बस्तर सीट पर मास्टर प्लान के तहत लडऩे की तैयारी में बीजापुर विधानसभा और मजबूत करने के लिए विधायक, जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूमकर अपनी तगड़ी फील्डिंग जमा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के मैदान में उतारने को कहा जा रहा है। उनका दावा है कि इस बार लोकसभा सीट पर जिले से भारी बहुमत दिलाएंगे।

इस बैठक में विधायक विक्रम मंडावी, जिला अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, शंकर कुडिय़ाम, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पामभोई, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम, नगर के सभी पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस बार नए चेहरों को मिल रहा मौका

बस्तर को लोकसभा सीट पर इस बार नए चेहरे को मौका मिला है। भारतीय जनता पार्टी से महेश कश्यप चुनाव मैदान में रहेंगे, इनका नाम पार्टी ने घोषित कर दिया है, वहीं भाजपा से भी नए चेहरे का नाम सामने आ रहा है। हरीश कवासी कांग्रेस की तरफ से मैदान में रहने की चर्चाएं हो रही है, लेकिन पार्टी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इस बार लगभग नए चेहरे ही चुनाव मैदान में रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news