दन्तेवाड़ा

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली लीडर की पहचान
12-Mar-2024 10:53 PM
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली लीडर की पहचान

 सेक्शन ए कमांडर था, हथियार समेत नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 12 मार्च। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक नक्सली लीडर ढेर हुआ था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी दी।

पुलिस अफसरों ने खुलासा किया कि मृतक नक्सली लीडर की पहचान कर ली गई है। वह पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी अंतर्गत पीडिया पंचायत मिलिशिया क्षेत्र ए कमांडर भीमा उर्फ दडिय़ा पूनेम मारा गया था। उक्त नक्सली लीडर बीजापुर जिले के गंगालूर थाना अंतर्गत पीडिया गांव का निवासी था। उक्त नक्सली लीडर के खिलाफ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में दो नामजद अपराध दर्ज किए गए थे।

  पुलिस ने नक्सलियों से मुठभेड़ के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली,  जिसमें पुलिस ने घातक हथियार बरामद किए। इनमें एक भरमार बंदूक, एक टिफिन बम, नक्सली वर्दी और नक्सली सामग्रियां शामिल हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि पुलिस को बीजापुर सीमा में बड़े नक्सली लीडरों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इनमें स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर लेंगू दादा और गंगालूर एरिया कमेटी सह डिविजनल कमेटी मेंबर दीपक मोडियम प्रमुख रूप से शामिल है। उक्त लीडरों को निशाना बनाने संयुक्त पुलिस दल भेजा गया था। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news