बीजापुर

गंगालूर आवासीय विद्यालय की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया
13-Mar-2024 11:22 PM
गंगालूर आवासीय विद्यालय की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया

पीसीसी ने आठ सदस्यीय जांच दल का किया गठन

बीजापुर, 13 मार्च। बुधवार को गंगालूर आवासीय हॉस्टल (पोटाकेबिन) की 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के गर्भवती होने व बच्चे को जन्म देने के मामले को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गंभीरता से लेते हुए बालोद विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में आठ सदस्यायी जांच समिति का गठन किया हैं। जिसमें जांच समिति की संयोजक बालोद विधायक संगीता सिन्हा को बनाया गया है।

 सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम, भानुप्रतापुर विधायक सावित्री मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर की अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे व जनपद पंचायत अध्यक्ष बोधी ताती को समिति का सदस्य बनाया गया है।

जांच समिति प्रभावित ग्राम गंगालूर जाकर पोटाकेबिन स्टॉफ, परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना जांच प्रतिवेदन पीसीसी को सौंपेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news