कोण्डागांव

टेकाम-भोजराज पहुंचे शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र
14-Mar-2024 9:56 PM
टेकाम-भोजराज पहुंचे शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 मार्च। शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम व लोस प्रत्याशी भोजराज नाग पहुंचे।

आज केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम व लोस प्रत्याशी भोजराज नाग ने कार्य का सराहना करते हुए कहा कि आज शांति फाउंडेशन निश्चित तौर पर धर्मांतरण के खिलाफ एक अच्छा विकल्प है कि समाज का एक आदिवासी युवा यतिंद्र छोटू सलाम अपने समाज के प्रति जागरूकता के साथ लगातार समाज सेवा का कार्य  समाज के लिए कर रहा है यह बहुत बड़ी उपलब्धि हमारे आदिवासी समाज के लिए है।

पुनर्वास केंद्र में निरीक्षण के दौरान आरके जैन , एसपी विश्वकर्मा, गौरव ठाकुर, केजू नेताम, पूनम सिन्हा, कौशल्या बोस, रमेश उसेंडी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सन 2019 में जब नीलकंठ टेकाम जी कोण्डागांव कलेक्टर थे तो उन्होंने शांति फाउंडेशन के कार्यों की सरहाना करते हुए  प्रशासनिक सहयोग देकर मानसिक बीमार लोगों के द्वारा हो रहे कार्यों को बढ़ावा देने का पूर्ण प्रयास किया ताकि समाज के ऐसे लोग जो किसी न किसी वजह से सडक़ों पर भटकने पर मजबूर है उन्हें इलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके जिसका प्रतिफल यह हुआ कि लगातार शांति फाउंडेशन अपने दृढ़ संकल्प के साथ ऐसे मानसिक बीमार लोगों को सडक़ों से रेस्क्यू कर इलाज से जोड़ता रहा, साथ ही बस्तर जैसी जगह जहां पर ज्यादातर मरीजों को देवधामी से जोडक़र देखा जाता है उन्हें इलाज करा कर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का बेहतर प्रयत्न किया गया।

नतीजा यह रहा कि शांति फाउंडेशन ने अब तक 500 से अधिक लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे में सफल रहा  लगातार प्रशासन के सहयोग या प्रशासन के सहयोग के बिना भी संस्था बिना किसी सहयोग न मिलने के बाद भी जन सहयोग से ऐसे मानसिक बीमार लोगों को इलाज से जोडऩा उन्हें इलाज करना और फिर समाज के मुख्य धारा से जोडऩा जैसी योजना के साथ कार्य कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news