कोण्डागांव

विज्ञापन और पेड समाचारों पर रखी जाएगी नजर
14-Mar-2024 9:58 PM
विज्ञापन और पेड समाचारों पर रखी जाएगी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 मार्च। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापन और समाचारों पर निगरानी रखने के लिए गठित मीडिया अनुप्रमाणन और निगरानी समिति के नियुक्त सदस्यों को जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर अजय उरांव,पत्रकार शंभू यादव एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी हेमंत भगत, जिला जनसम्पर्क अधिकारी अर्जुन पांडेय, एमसीएमसी सदस्य एंव प्रिन्ट एंव न्यूज चेनल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा नियुक्त किए गए सभी सदस्यों ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स   शिवलाल शर्मा ने विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया विशेषज्ञ की भूमिका, राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, प्रमाणीकरण, क्या करें, क्या न करें, पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु, एमसीएमसी की शक्ति एंव अपील प्रकिया, प्रमाणीकरण के लिए आवेदन, प्रमाणीकरण के लिए समय सीमा, पेड न्यूज निर्धारण, आवेदन पत्रों का रजिस्टर, पेड न्यूज मामलों में की जाने वाली कार्यवाहियां, पेड न्यूज मॉनिटरिंग के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्यवाही, एसएमएस के संबंध में निर्देश, मीडिया प्रकोष्ट के कार्य, एमसीएमसी कमेटी के दायित्व, मीडिया मॉनिटरिंग, पेड न्यूज निगरानी, विज्ञापनों के प्रमाणन, विज्ञापनों के खर्च का आंकलन आदि बिन्दुओं पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news