कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजारों-मेलों में मोबाइल चोरी कर दिल्ली चोर बाजार में बेचते थे
14-Mar-2024 10:02 PM
साप्ताहिक बाजारों-मेलों में मोबाइल चोरी कर दिल्ली चोर बाजार में बेचते थे

गिरोह के 6 गिरफ्तार, 5 झारखंड के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 मार्च। कोण्डागांव पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाईल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया। आरोपी साप्ताहिक बाजारों एवं मेलों में चोरी कर मोबाईल को दिल्ली चोर बाजार में ले जाकर बेचते थे।

कोण्डागांव पुलिस ने साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में हो रहे मोबाईल चोरी के अज्ञात चोर के पता तलाश हेतु थाना कोण्डागांव और साइबर सेल की विशेष टीम गठित की। पता तलाश दौरान सूचना मिली कि ग्राम मसोरा हाई स्कूल मैदान में कुछ लोग बाहर से आकर डेरा बनाकर रुके है और आसपास के साप्ताहिक बाजारों में घूम घूमकर मोबाईल चोरी करते हैं।

 संयुक्त टीम ने दबिश दी जहां डेरा में छ व्यक्ति मिले, जिन्होंने अपना नाम अजय ध्रुव महासमुंद,  प्रेम महतो झारखण्ड, राहुल महतो झारखण्ड, देवा कुमार झारखण्ड,  विकास कुमार महतो झारखण्ड,  01 नाबालिग निवासी झारखण्ड का रहने बताये।

कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि प्रेम महतो, राहुल कुमार महतो, देवा जुगार, विकास कुमार के द्वारा छग में विभिन्न जगहों में जाकर साप्ताहिक बाजारों में आए लोगों का मोबाईल चोरी करना तथा चोरी किये गए मोबाईल को दिल्ली चोर बाजार में बेचते हैं। कभी कभी छग के चोरो के साथ मिलकर चोरी करते है।

 अजय  पूर्व से इनसे परिचित है। अजय द्वारा प्रेम महतो के ग्रुप से सपर्क कर बताए कि बस्तर में विभिन्न जगहो पर बाजारों,  मेला में काफी भीड़भाड़ रहता है आप लोग आ जाओ बाजार/मेला में मोबाईल की चोरी करना है। बताने सभी बस बैठकर कोण्डागांव में 10 मार्च को पहुंचे और अजय से मिले। साप्ताहिक बाजार में रेकी कर सभी मिलकर बाजार स्थल से आए व्यक्तियों का मोबाईल चोरी किये है।  आरोपियों से चोरी का 10  मोबाईल जब्त किया गया जिनका बाजार मुल्य करीबन 450000/रूपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news