सुकमा

दीदियों को डिजिटल क्षमताओं से जागरूक करने प्रशिक्षण
15-Mar-2024 4:10 PM
दीदियों को डिजिटल क्षमताओं से जागरूक करने प्रशिक्षण

सुकमा, 15 मार्च। कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशन एवम् सीईओ जिला पंचायत  लक्ष्मण तिवारी के मार्गदर्शन में लखपति दीदी के अंतर्गत दीदियों की डिजिटल क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में किया गया।

 प्रशिक्षण का उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को कंप्यूटर, मोबाइल बैंकिंग और धोखाधड़ी की रोकथाम के साथ बुनियादी स्तर से जागरूक कराना है। साथ ही यह पहल लखपति दीदी के अंतर्गत दीदियों को डिजिटल क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

 महेंद्र सिंह चौहान डीपीएम बिहान ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले चरण में 6 सीएलएफ  से 6 ग्राम पंचायत को लक्षित किया गया है। प्रत्येक सीएलएफ से चार सदस्यीय टीम, जिसमें एफएलसीआरपी और स्व सहायता समूह की सदस्य तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुई हंै। 

चौहान ने कहा कि प्रशिक्षु डिजिटल दीदी मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे। साथ ही गांवों में जागरूकता और प्रशिक्षण अभियान भी चलाएंगे। इसके लिए  विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई गई है।प्रशिक्षण मोहम्मद रियाज, मैनेजर सीएससी रायपुर के द्वारा दिया गया। इस दौरान पीपीआईए फेलो कर्महे अयत्रे एवम्  सौरभ कुमार का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news