सुकमा

वार्षिकोत्सव में आकार के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
25-Apr-2024 9:09 PM
वार्षिकोत्सव में आकार के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कलेक्टर-एसपी ने दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 अप्रैल। जिला मुख्यालय सुकमा में संचालित आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास में 24 अप्रैल को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाये गए चित्रकला, हस्तकला एवं विज्ञान के विभिन्न प्रादर्शों की प्रदर्शनी लगायी गई।

 इस अवसर पर विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार राम मंदिर, लाल किला, ताजमहल, इंडिया गेट सहित विशेष प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा, वहीं दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही जुगलबंदी वादन में प्रदेश के कला संस्कृतियों की झलक देखने को मिली।

 कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर हरिस एस. एवं पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण और सीईओ जिला पंचायत लक्ष्मण तिवारी के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कमांडेंट सीआरपीएफ 226 बटालियन कुलदीप जैन, डिप्टी कमांडेन्ट सीआरपीएफ भास्कर भट्टाचार्य एवं जिला चिकित्सालय सुकमा की चिकित्सा अधिकारी डॉ.भाग्यलक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आकार संस्था के श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा सांकेतिक भाषा में राजकीय गीत की प्रस्तुति देकर की गई। उमड़-घुमड़ बाजे रे सामूहिक नृत्य और कुमारी सोड़ी भीमे ने एक पैर से एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रघुनाथ नाग व सोड़ी बीड़े ने हार्मोनियम वादन व गायन कर अपने गायन वादन से सबका मन मोहित कर दिया एवं सभी दिव्यांग बच्चों के द्वारा तबला, ढोलक, हार्मोनियम, नाल, ऑक्टोपेड आदि वाद्य यंत्रों के माध्यम से स्लो वादन की प्रस्तुति दी।

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण

समग्र शिक्षा (समावेशी शिक्षा) के अंतर्गत मुख्य अतिथि कलेक्टर हरिस एस के द्वारा जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण  वितरण किया गया। जिसमें एंडरॉयड मोबाईल, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, टॉकिंग कैल्कुलेटर, टॉकिंग वॉच, टीएलएम किट, एमआर किट, हेण्ड मेग्निफायर ग्लास एवं स्टैण्ड मेग्निफायर ग्लास आदि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रदाय किया गया।

छात्र-छात्राओं का सम्मान

इस अवसर पर कलेक्टर हरिस.एस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी और इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी एमआर मण्डावी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एस.एस. चौहान सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी और अधीक्षक आकार आवासीय संस्था हरि कौशिक एवं आकार संस्था के सभी विशेष शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news