सुकमा

आम चुनाव: वाहनों की सघन जांच
29-Mar-2024 3:47 PM
आम चुनाव: वाहनों की सघन जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा,29 मार्च।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस.एस के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन व्यय संबंधी मॉनीटरिंग हेतु गठित एसएसटी टीम के द्वारा जिले के चेक पोस्टों में निरंतर आने-जाने वालों की वाहनों की सघन निगरानी की जा रही है। 

उल्लेखनीय है लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत जिले के सभी थाना क्षेत्र में एफएसटी एवम् एसएसटी टीम तैनात की गई है। टीम द्वारा नाकाबंदी कर अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा आदि गतिविधि पाए जाने पर अधिनियम अंतर्गत अधिक से अधिक जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के चेक पोस्टों में एसएसटी 15, एफएसटी 6 एवं वीएसटी की 4 टीम भी तैनात की गई है। जिसके द्वारा निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सतत् निगरानी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news