सुकमा

अब की बार 400 पार का लक्ष्य- पवन साय
05-Apr-2024 9:42 PM
 अब की बार 400 पार का लक्ष्य- पवन साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आज सुकमा पहुंचे और अटल सदन भाजपा कार्यालय सुकमा में  क्रमवार जिला पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र के संयोजक,सहसंयोजक व प्रभारियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की।

 संगठन महामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव हेतु महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है, हम सारे कार्यकर्ताओ को मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है और उसके लिए महेश कश्यप को हमे अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर लोकसभा सदस्य बनाकर भेजना है जो तब ही संभव होगा जब हम सब कार्यकर्ता अपने अपने जिम्मेदारियों की और बूथों की चिंता करेंगे ।

पवन साय ने कहा की जिस प्रकार कुछ ही दिन पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओ ने मेहनत किया और मेहनत का परिणाम ऐतिहासिक रहा कुछ ही मतों से जीत के पीछे रहे अब सुकमा कोंटा विधानसभा से महेश कश्यप को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर लोकसभा सदस्य बनाकर भेजना है।

श्री साय ने कहा की दुनिया में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ाने का काम हमारे नरेंद्र मोदी जी ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। भाजपा ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर सभी वर्ग के लिए सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को मानकर काम किया है यही कारण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन महीने में ही मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा कर दिया है। बाकी वादे हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी। श्री धनीराम ने कहा कि आप यह मानकर चलिए कि मोदी जी प्रत्याशी है और पूरी सरकार जनता के विकास के लिए समर्पित है । आने वाले 19 अप्रैल को प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताकत आपका एक वोट आपके 5 साल का भविष्य तय करेगा। विकास का काम जो चल रहा है और जो श्री मोदी जो काम कर रहे हैं वह आगे भी 5 साल ऐसे ही चलता रहे, इसलिए जरूरी है 19 अप्रैल को आप लोगों का बहुमूल्य वोट भारतीय जनता पार्टी के कमल छाप में बटन दबाकर प्रदान करें और महेश कश्यप को भारी मतों से विजयी बनाएं।

लोकसभा बस्तर सह संयोजक संजय पांडेय वा विधानसभा प्रभारी सुधीर पाण्डेय, भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के बारे में पदाधिकारियों से चर्चा की।

इस दौरान चित्रकूट पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप समेत प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अरुण सिंह भदौरिया, हुंगाराम मरकाम, कोंटा विधानसभा प्रत्याशी रहे सोयम मुका, कोंटा विधानसभा विस्तारक सुकमन यादव, जिला महामंत्री कोरसा सन्नू, विश्वराज सिंह,जिला कोषाध्यक्ष लीला धर राठी जिला उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, नुपुर वैदिक, धर्मेंद्र भदौरिया, भुवनेश्वरी यादव, पी विजय, जिला मंत्री दिलीप पेड्डी, अंशु चौहान, मडक़म भीमा, राधा नायक, सेमल नरेश, टी विजेंद्र , सह कोषाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, कार्यालय प्रभारी रामगोपाल राठौर, सह प्रभारी विवेक यादव, जिला मीडिया प्रभारी, रमेश यादव, सह प्रभारी समीर कीर्तन्या युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने, जिला महामंत्री राजेंद्र कुलदीप, उपेंद्र चौहान साहित पांचो मंडल अध्यक्ष महामंत्री सातों मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक सह संयोजक साहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news