सुकमा

2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
05-Apr-2024 9:39 PM
2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 5 अप्रैल। आज थाना एर्राबोर क्षेत्र से 2 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। दोनों नक्सल सहयोगियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। दोनों  नक्सल सहयोगी थाना एर्राबोर के ग्राम दुवाली पारा मरईगुड़ा के निवासी हैं।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 5 अप्रैल को निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह थाना प्रभारी एर्राबोर के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गगनपल्ली, मरईगुड़ा दुवालीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

 अभियान के दौरान दुवालीपारा मरईगुड़ा के पास सादे वेश-भूषा में धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी बुधरा, कलमू जोगा  दोनों निवासी ग्राम दुवालीपारा मरईगुड़ा थाना एर्राबोर जिला का होना तथा उनके पास रखे थैलों की चेकिंग करने पर कवासी बुधरा से विस्फोटक पदार्थ क्रमश: 1  बीजीएल सेल, 5  जिलेटिन रॉड, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5 डेटोनेटर एवं माड़वी कलमू जोगा से विस्फोटक सामग्री क्रमश: 1 बीजीएल सेल, 5 जिलेटिन रॉड, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5  डेटोनेटर मिला।

 उक्त सामाग्री के रखे जाने पर गहन पूछताछ करने पर वे दोनों नक्सली संगठन में नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना बताये गये। विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की उद्देश्य से रखना बताये गये।

उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों नक्सल सहयोगी के खिलाफ थाना एर्राबोर में धारा 34 भादवि. 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए  5 अप्रैल को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news