सुकमा

जय श्रीराम के लगे जयकारेे, भव्य बाइक रैली निकाली
09-Apr-2024 10:44 PM
 जय श्रीराम के लगे जयकारेे, भव्य बाइक रैली निकाली

सुकमा, 9 अप्रैल। हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या सुकमा जिला मुख्यालय में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाईक रैली में सर्व हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं इस विशाल बाइक रैली में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

सोमवार को बाईक रैली जिला मुख्यालय स्थित राजवाड़ा माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बजार पारा रोड से होते हुए शबरी सीआरपीएफ केम्प होते हुए नाकापारा से विश्वकर्मा मंदिर चौक मुख्य मार्ग होते हुए दन्तेवाड़ा चौक से सोढी पारा रोड़ से होते हुए वापिस जगदलपुर रोड़ से सम्राट नगर होकर एसबीआई बैंक होते हुए मुख्य सडक़ होते हुए पावारास रोड होते हुए पावारास चौक होते हुए कुम्हाररास होते हुए वापस राजवाड़ा होते हुए मलकानगिरी चौक से होकर श्री राम मंदिर संपन्न हुआ।

इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग भगवा ध्वज लेकर बाइक रैली में शामिल हुए। इस दौरान सुकमा शहर भगवा रंग से रंग गया और चारों ओर जय श्रीराम के जय करों से गूंज उठा। इस बाईक रैली में ऋषभ गुप्ता, श्रवण गुप्ता, नपा अध्यक्ष राजू साहू, पंकज सोलंकी, ठाकुर, संजय सिंह, दीपिका शोरी, महावीर सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता व महिला मंडली के सदस्य शीतल नर्मदा, अनिता नामदेव, लक्ष्मी यादव,  सत्यभामा, सरिता, सरस्वती मौजूद थे। सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए थे। वहीं इस दौरान चौक-चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व सीआरपीएफ जवान तैनात थे।

बाइक रैली के आयोजन के साथ ही पूरा शहर भगवा में रंग-रंग से सराबोर हो चुका था, सर्व हिंदू समाज के सदस्यों के द्वारा एक दिन पूर्व ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भगवा ध्वज लगाकर नववर्ष मनाने की तैयारियां की थी, जब शहर के विभिन्न ने स्थानों से रैली गुजरते हुए आगे बढ़ी तो इस दौरान पूरा शहर भगवा में रंग में रंग से सराबोर था और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। वह इस दौरान सभी लोगों नया वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व की  एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। 

महाआरती के साथ समापन

जिला मुख्यालय स्थित राजवाड़ा शीतला माता मंदिर से बाइक रैली का शुरुआत हुई। इसी के साथ शहर के मुख्य नगर सडक़ से होते हुए, राम मंदिर में बाइक रैली का समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news