सुकमा

जल के अभाव में सूख गए पौधे, कम पौधे लगाकर शासन को लगा रहे हैं चुना, कितने की खरीदी हुई राशि का पता नहीं
31-Mar-2024 12:17 PM
जल के अभाव में सूख गए पौधे, कम पौधे लगाकर शासन को लगा रहे हैं चुना, कितने की खरीदी हुई राशि का पता नहीं

सुकमा, 31 मार्च। (सुकमा रेंज) फॉरेस्ट विभाग का स्वतंत्र भ्रष्टाचार फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वयं निर्माण कार्य कराए जाते हैं । बोर्ड में लिखा गया है पौधों की संख्या 6127 नग कितने की खरीदी हुई पता नहीं बस राशि लिखा है इतना जानकारी के लिए काफी है निर्माण स्थल के अंदर अगर आप 600 पौधे भी गिन कर बता दो बहुत बड़ी बात होगी और दूसरी बात पौधों की सिंचाई के लिए बड़े से लेकर छोटे पाइपलाइन बिछाई गए हैं उनके हालात देखकर लगता है आज तक पानी कभी चालू नहीं हुई। ऐसे ही कई छोटे बड़े डबरियों के निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहे हैं जिसके लंबाई चौड़ाई और गहराई का कोई इंस्ट्रूमेंट ना कोई जांच परख बे हिसाब बना दिए गए। शासन के पैसे का दुरुपयोग वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है लगभग पिछले 10 15 वर्षों में कितने काम हुए और और कौन-कौन से कार्य किस मत से हुए इसकी कोई जानकारी नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news