सुकमा

वोटिंग की बोहनी, एक बुजुर्ग एक दिव्यांग ने किया मतदान,
08-Apr-2024 8:32 PM
वोटिंग की बोहनी, एक बुजुर्ग एक दिव्यांग ने किया मतदान,

बैलेट पेपर के जरिए हुई वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 8 अप्रैल। 85 प्लस बुजुर्ग  व पीडब्ल्यूडी को घर बैठे वोट देने का अधिकार की शुरुआत हुई है। सोमवार को एक बुजुर्ग और एक दिव्यांग ने बैलेट पेपर का इस्तेमाल कर अपने मत का प्रयोग किया है।

चुनाव वाले दिन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को परेशानी न हो इसके लिए मतदान कर्मी घर-घर जाकर मतदान कराया है। 95 वर्ष की बुजुर्ग महिला लक्ष्मीबाई भीमारपु भोपालपटनम नगर से और दिव्यांग उदया काका कोत्तूर तारलागुडा से डाकमत पेपर का इस्तेमाल किया है।

इस तरह हुए मतदान में मतदाताओं का एक अलग सा उत्साह देखने को मिला हैं। 19 तारीख को बस्तर संभाग में होने वाले लोकसभा चुनाव तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

सोमवार को पीठासीन अधिकारी दामोदर मज्जी के साथ मधुकर कोड़े तहसीलदार सूर्यकांत बीएलओ आलम कामेश्वर ग्राम के सरपंच कोटवार गांव के प्रमुख लोग के साथ वोटिंग करवाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news