सुकमा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में न्योता भोज का हुआ आयोजन
16-Mar-2024 10:39 PM
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में न्योता भोज का हुआ आयोजन

सुकमा, 15 मार्च। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में न्योता भोज का आयोजन किया गया। संस्था में पदस्थ शिक्षिका डी विजयलक्ष्मी के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को न्योता भोज कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षिका जन्मदिवस की शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर पी विजय नायडू,  सुभाष चतुर्वेदी, जी साई रेड्डी, अन्नपुर्णा दुबे, पुल्ली गोलू,  अमितेश सिंह, मनी, प्राचार्य  बी एल औरसा,  दुष्यन्त कौशिक, प्रधान अध्यापक  सुशील श्रीवास, टी श्रीनिवास राव एवं शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर बच्चों को भोजन परोसा एवं बच्चों के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया एवं आयोजन की सराहना किया।

प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ किये गये न्योता भोज कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय इस तरह से पूरक आहार के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं। प्रधान अध्यापक श्री टी श्रीनिवास ने बताया की न्योता भोज का उद्देश्य पूरक पोषण वितरण, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है। समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं. वहीं न्योता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news