सुकमा

8 लाख के ईनामी नक्सली ने किया समर्पण
20-Mar-2024 10:19 PM
8 लाख के ईनामी नक्सली ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 20 मार्च। आज छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय  8 लाख रूपये के ईनामी नक्सली ने पुलिस अफसरों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।  आत्मसमर्पित नक्सली संगठन में विगत 15-16 वर्षों से  सक्रिय रहा है। वह थाना किस्टाराम के ग्राम बुर्कलंका का निवासी है।

सुकमा में  छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत  से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सीआरसी कंपनी नंबर 02 का (पीपीसीएम) रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी (30 वर्ष) निवासी बुर्कलंका पान्तापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा 20 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा सतीश कुमार दुबे, 217 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार रखेचा, अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स, एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक  के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत प्रोत्साहन राशि   एवं  साल प्रदान किया गया एवं अन्य सहायता राशि व सुविधाएं  प्रदाय कराये जाएंगे।

नक्सली को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 217 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेेष योगदान रहा है।

आत्मसमर्पित नक्सली की   नक्सल संगठन में कार्यावधि-

वर्ष 2008 से 2009 तक ग्राम बुर्कलंका जीआरडी मिलिषिया सदस्य। वर्ष 2010 जनवरी से माह जून तक पालाचलमा एलओएस सदस्य। वर्ष 2010 जूलाई से 2011 आंध्रा-ओडि़शा बॉर्डर (एओबी) सदस्य।  वर्ष 2012 माह अगस्त से अब-तक सीआरसी कंपनी नंबर -02 का (पीपीसीएम)।  धारित हथियार- एसएलआर ।

प्रमुख नक्सली घटना में शामिल रहा

वर्ष 2015 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना भैरमगढ़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल  था।  वर्ष 2016 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत बोट्टेतोंग के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल  था, इस  मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गये थे।

वर्ष 2018 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर के ग्राम पुजारीकांकेर पुलिस-नक्सली मुठभेड़  मे शामिल  था,  इस मुठभेड़ में  10 नक्सली मारे गये थे। वर्ष 2021 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत सुकमा के सीमावर्ती ग्राम टेकलगुड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल  था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news