सुकमा

जिले में लक्ष्य से अधिक हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन, दूरस्थ ईलाके के मरीजों के जीवन में आया उजियारा
16-Mar-2024 10:40 PM
जिले में लक्ष्य से अधिक हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन, दूरस्थ ईलाके के मरीजों के जीवन में आया उजियारा

सुकमा, 15 मार्च। शासन-प्रशासन के निरंतर प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो रहा है,साथ ही दूरस्थ ईलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संवेदनशीलता से पहल किया जा रहा है। कलेक्टर  हरिस एस,. के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया तथा सिविल सर्जन डॉ.अभय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन कर मरीजों को लाभान्वित किया गया। जिला अस्पताल सुकमा में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया,जिससे दूरस्थ ईलाके के मरीजों के जीवन में उजियारा आया है।

जिले में मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हेतु नेत्र विशेषज्ञ डॉ सरिता थॉमस, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अर्चना अय्यर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अक्षय पाराशर, ओटी सहायक  हनुमंत कन्नूर और  अमृत की संयुक्त टीम ने सक्रिय भूमिका निभाकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया है। वहीं जिला अस्पताल सुकमा में लक्ष्य के विरुद्ध अधिक सफलता हासिल करने में डॉ भीमा बारसे नोडल अधिकारी, अमित हलधर सहायक नोडल अधिकारी सहित श्री पीयूष साहू , चंद्र प्रकाश साहू, कुमारी विभा साहू, मानसिंह साहू,  कार्तिकेश्वर डडसेना, आकाश देशमुख, सचिन वैद्य और अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया ने बताया कि कलेक्टर हरिस एस. के सार्थक प्रयासों से उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि सुकमा जिला बनने के पश्चात जिला अस्पताल में स्थाई डाक्टर नही होने के बावजूद भी सभी चुनौती का सामना करते हुए प्रथम बार लक्ष्य से अधिक ऑपरेशन किया गया है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन के अन्य विभागों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news