सुकमा

दो ईनामी नक्सलियों का समर्पण
05-Apr-2024 9:42 PM
दो ईनामी नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 5 अप्रैल। सुकमा जिले में आठ—आठ लाख रुपए के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कलमू प्रकाश उर्फ सन्नु (28) एवं नक्सली पेडक़म रीता (30) नामक दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सली कलमू दक्षिण बस्तर डिविजन में डिविजनल कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था जबकि पेडक़म रीता दक्षिण बस्तर पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय थी। उन्होंने बताया कि दोनों पर आठ—आठ लाख रूपए का ईनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली कलमू के खिलाफ 2017 में बुरकापाल के जंगल में सडक़ निर्माण कार्य के दौरान पुलिस दल पर हमला समेत कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। बुरकापाल हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवान शहीद हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रीता माओवादियों के पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर एक में सक्रिय थी।

रीता के पति नागेश माओवादी कमांडर के रूप में सक्रिय था, उसने हाल ही में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। रीता सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाओं में शामिल थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news