बीजापुर

4 आत्मसमर्पित नक्सलियों सहित उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा में 73सौ से अधिक शामिल
17-Mar-2024 10:28 PM
4 आत्मसमर्पित नक्सलियों सहित उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा में 73सौ से अधिक शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 मार्च। नवभारत साक्षरता अभियान उल्लास के तहत रविवार को बीजापुर में महापरीक्षा का सफल आयोजन  किया गया। जिसमें पढऩा लिखना अभियान के दौरान साक्षर हुए नवसाक्षरों ने बढ़-चढ़ कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय के नेतृत्व में जिले के 7333 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। जिसमें बीजापुर ब्लॉक में 1573, भैरमगढ़ ब्लॉक में 2713, भोपालपटनम ब्लॉक में 2624 व उसूर ब्लॉक में 423 नवसाक्षर इस महापरीक्षा में शामिल हुए।

 बीजापुर जिले में सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा संपादित करने के लिए जिले में 265 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा के दौरान नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं जिला परियोजना अधिकारी विजेन्द्र राठौर ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद डिपोपारा बीजापुर, चेरपाल, गंगालूर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण विजेन्द्र राठौर ने पूर्व माध्यमिक शाला जेलवाड़ा, प्राथमिक शाला जेलबाड़ा एवं प्राथमिक शाला डिपोपारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। माध्यमिक शाला जेलबाड़ा में 4 आत्मसमर्पित नक्सलियों सहित महिला पुरूषों ने परीक्षा दी। इसके अलावा पूरे जिले में 15 वर्ष से ऊपर की महिला पुरूषों ने उल्लास के साथ परीक्षा में उत्साह के साथ शामिल हुए।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंर्तगत नवभारत साक्षरता अभियान के तहत संपूर्ण देश में महापरीक्षा अभियान 17 मार्च को संपन्न हुआ है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले नवसाक्षरों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा, जो नवसाक्षरों के लिए उपयोगी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news