राजनांदगांव

भूपेश पर जुबानी हमला, सुरेंद्र वैष्णव को नोटिस
20-Mar-2024 1:30 PM
भूपेश पर जुबानी हमला, सुरेंद्र वैष्णव को नोटिस

तीन दिन के भीतर जवाब मांगा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की मौजूदगी में कार्यकर्ता बैठक में पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर भड़ास निकालने वाले जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव को संगठन ने तीन दिन के भीतर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

मात्र तीन दिन की मोहलत देकर संगठन ने नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संगठन की ओर से तय मियाद के बाद एक तरफा कार्रवाई करने का संकेत दिया है। चर्चा थी कि पूर्व सीएम बघेल कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं थे।

बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के दबाव में सुरेन्द्र वैष्णव को नोटिस थमाया है। दाऊ के वक्तव्य को लेकर पार्टी में कार्रवाई को लेकर अलग-अलग राय है।

राजनीतिक तौर पर यह मामला सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता के दिए बयान को लेकर भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी बघेल को घेरने का सुनहरा मौका हाथ लग गया। इस बीच नोटिस का जवाब देने को लेकर सुरेन्द्र वैष्णव ने अपना रूख साफ नहीं किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को सोमनी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में मंच से सुरेन्द्र दास ने कांग्रेस सरकार में हुई उपेक्षा को लेकर अपना दर्द साझा किया था। उन्होंने पूर्व सीएम के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को आसपास फटकने नहीं देने को लेकर भी अपनी पीड़ा को जाहिर की। सुरेन्द्र ने यहां तक कहा था कि बाहर से प्रत्याशी सौंपने का सिलसिला शुरू होने से कार्यकर्ताओं को पार्टी में अपना भविष्य नहीं दिख रहा है। 

उन्होंने तंज कसते कहा कि पंच-सरपंच और अन्य चुनाव के लिए भी भिलाई-दुर्ग से उम्मीदवार भेजे जाने चाहिए। उन्होंने कहा था कि यदि संगठन को यह बात बुरी लग रही है तो उन्हें निष्कासित भी कर दें।  

इधर, इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस नेता सुरेन्द्र वैष्णव को नोटिस जारी की है। सूत्रों का कहना है कि संगठन का मानना है कि पार्टी फोरम में बात रखी जानी चाहिए, लेकिन वैष्णव ने इसका वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कराया। पार्टी ने तीन दिनों के भीतर जवाब देने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news