राजनांदगांव

हुड़दंगियों की पुलिस ने ली क्लास
20-Mar-2024 2:08 PM
हुड़दंगियों की पुलिस ने ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
आगामी त्यौहार और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। शहर में शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाए जाने के लिए डोंगरगढ़ के आदतन बदमाश और निगरानी बदमाश समेत हुडदंगियों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसर आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चन्द्रा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं आगामी होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा के नेतृत्व में शहर में आम जनता शांति एवं सौहाद्र्रपूर्ण से होली त्यौहार मना सके एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते शहर के आदतन बदमाश, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, हुड़दंगियों एवं हमेशा मारपीट व लड़ाई-झगड़े में संलिप्त रहने वाले 10 व्यक्तियों की धरपकड़ कर परेड कराया गया। साथ ही बदमाशो के विरूद्ध प्रतिबंधित के लिए धारा 151/107, 116(3) जाफौ की कार्रवाई की जाकर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

शराब बेचने वाले आरोपी पकड़ाए
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू बुधारू घिलो (27)को रेलवे चौक डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र आरोपी के कब्जे से 8 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 3200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। इसी प्रकार आरोपी खेमचंद चन्द्रवंशी (32) को लमानिनभांठा मेन रोड पास अवैध रूप से 9 बोतल शराब कीमती 3600 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news