राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई
20-Mar-2024 2:08 PM
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 20 मार्च। आगामी होली त्यौहार और लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आगामी होली त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने अवैध गांजा, शराब बिक्री, जुआ, सट्टा तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 17 मार्च को मुखबिर सूचना पर ग्राम बोईरडीह में अवैध शराब बिक्री कर रहे उगेश पारधी (30), प्रकाश पारधी (22) को पकड़ा गया।

आरोपी उगेश पारधी से 11 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमती 1320 रुपए, बिक्री रकम 280 रुपए एवं आरोपी प्रकाश पारधी से 12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 960 रुपए एवं बिक्री रकम 210 रुपए को जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया। इसी प्रकार माननीय न्यायालय से जारी 3 किता गिरफ्तारी वारंट तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया। 

इसी तरह ग्राम भाठागांव में संघेय अपराध की आशंका, शांति भंग करने के उद्देश्य से गाली-गलौच, हाथापाई कर रहे अश्वनी साहू (39) के विरूद्ध धारा 151/107, 116(3) जाफौ के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news