राजनांदगांव

कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है - बाफना
20-Mar-2024 3:43 PM
कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है - बाफना

प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में गत् दिनों भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक महाजनवाड़ी में आयोजित की गई। बैठक में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि भाजपा ने देश को आगे बढ़ाया है और गर्व का विषय है कि विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का नाम जुडऩे जा रहा है। आज देश की अर्थव्यवस्था मोदी के विशेष प्रयासों एवं सूझबूझ के कारण मजबूत हुई है। 

उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को बड़ी ईमानदारी से चुनाव प्रबंधन में सहयोग देकर अपना योगदान दे रहे है, इसलिए भारत को पुन: वैभव के शिखर तक पहुंचाने भाजपा के कार्यकर्ता मजबूती के साथ अपने लक्ष्य में लग चुके हैं। उन्होंने प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान भी किया।

मुख्य वक्ता एवं पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने राहुल गांधी द्वारा सनातन हिंदू धर्म की शक्ति परंपरा का मजाक उड़ाने पर आड़े हाथों लेते कहा कि कोट के ऊपर जनेऊ पहनने से कोई हिंदू नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में भारत की स्थिति किसी से छुपी नहीं है और आज हम विश्व की अपेक्षाओं को पूरा कर रहे हैं।

मीडिया सेल के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, गीता घासी साहू, शशिकांत द्विवेदी, नीलू शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आगामी लोकसभा चुनाव की बारीकियां को अवगत कराते कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर सभी क्षेत्रों में कार्य करती है और चिकित्सा प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का अध्याय लेकर भाजपा चलती है। वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान भारत का भ्रमण करने वाली राजलक्ष्मी नंदा का सम्मान सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे ने किया।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार बाफना एवं मनोज निर्वाणी एवं आभार प्रदर्शन राधेश्याम गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, गीता घासी साहू, शिव वर्मा, विनोद खांडेकर, नीलू शर्मा, एमडी ठाकुर, सौरभ कोठारी, चंद्रिका डडसेना, सचिन बघेल, शशिकांत द्विवेदी, राजा मखीजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news