राजनांदगांव

श्रद्धालुओं-पदयात्रियों के लिए सेवा पंडालों में करें बेहतर व्यवस्था
20-Mar-2024 3:45 PM
श्रद्धालुओं-पदयात्रियों के लिए सेवा पंडालों में करें बेहतर व्यवस्था

राजनांदगांव, 20 मार्च। चैत्र नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ में आयोजित मेले की तैयारी और मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं व पदयात्रियों के लिए सेवा पंडालों में बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में दिए। साथ ही पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, चिकित्सा, बेरिकेटिंग, शौचालय की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में डोंगरगढ़ विधायक  हर्षिता बघेल, एसपी मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थी। कलेक्टर ने कहा कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से यहां श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंचते हैं। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने वाला है। लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए बेहतर तरीके से सेवा पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था रहे। उन्होंने सेवा पंडाल संचालकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा सेवा पंडाल लगाएं और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने पदयात्री मार्ग में आने वाले पंचायतों में शौचालय एवं पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था रखने, पदयात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थापित सभी सेवा केन्द्रों में दवाईयां एवं चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रखने,  पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने ऊपर मंदिर में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने कॉल सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए व रोपवे का संचालन एवं मेंटेनेंस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नवरात्रि शुरू होने के पहले फिटनेस सर्टिफिकेट लेने, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, वाहनों की पार्किंग के लिए एक दर निर्धारित कर हर पार्किंग स्थल के मुख्य द्वार पर चस्पा करने कहा। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि नवरात्रि मेले में डोंगरगढ़ शहर में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। जिसको देखते सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा, जो पार्किंग के अंदर एवं बाहर जाने वाले स्थान पर रहना चाहिए। उन्होंने सभी पार्किंग स्थलों में निर्धारित रेट लिस्ट प्रवेश गेट में लगाने कहा। उन्होंने मेला स्थल के अलावा अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा। जिससे मॉनिटरिंग करने में आसानी जाएगी। 

मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोपवे का वार्षिक रूप से मेंटेनेंस किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, ट्रस्टी बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, ट्रस्टी अजय सिंह ठाकुर एवं सेवा पंडाल संचालक व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news