राजनांदगांव

युगांतर के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
20-Mar-2024 4:02 PM
युगांतर के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल के होम एक्जाम के रिजल्ट घोषित हुए। कक्षा नर्सरी के एकेडमिक एचिवर्स पंखुड़ी ठाकुर, भाविशा जैन, अनैशा जैन, काशनी बघेल, ध्रुव भिमनानी, सायना भिमनानी, वेदासी रोय, आराध्या सरावगी, समिष्ठा अग्रवाल, वाणी गोलछा, समर खंडेलवाल रहे। इसी तरह कक्षा केजी -वन के एकेडमिक एचिवर्स तृषनीत कौर चावला, कियारा बैद, त्रियान्श जैन, नियति सिंह, काश्वी जैन, जिनिशा बैद, अतिशय गुणधर, अबीर राज सिंग भाटिया, प्रीति साहू, नकिया सैफी, अमायरा खंडेलवाल रहे।

केजी-टू के अकेडमिक्स अचिवर्स वेदांत जैन, शिवम चितलांग्या, ऋषिका भिमनानी, रियान पटेल, पलक अग्रवाल, मायरा जैन, मन्नत माखिजा, काश्वी लोहिया, दिविशा बैद, दिव्शा जैन, आन्या जेसूजा, शहबाजदीप सिंग गरचा, समरथ बोहरा, रिभव अग्रवाल, अविक डड्ढा, अद्विका रघताते, आरोही देवांगन, आहना शर्मा तथा कक्षा1 के अकेडमिक अचिवर्स शार्वी कोठारी, भव्या अग्रवाल, अनिका शर्मा, अक्षज गोयल, रीत गोलछा, राजवीर सिंग भाटिया, धानी सोनछात्रा, मान्या पारख, अंशिका पारख, आरव कोठारी रहे।

कक्षा दूसरी में जैनब कुरैशी, पृषा चोपड़ा, अरना तलरेजा, अरिषा बोहरा, सिया खंडेलवाल, शब्दिता शर्मा, धैर्य राठौड़, शिवान्श शर्मा, केनिशा डाकलिया, आराध्या तथा कक्षा तीसरी में अनाया मुनोत, मारिया अली, बनीत कौर धल्ला, आर्वी चोपड़ा, सुकृति बख्शी, खुशी डाकलिया, दानिका गुप्ता, आन्वी बंसल, नक्श बैद, वेदांत अग्रवाल, सान्वी खंडेलवाल, आन्वी चोपड़ा ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया।

कक्षा चौथी में आर्यन कांकरिया, अरना जैन, श्रेष्ठ चोपड़ा, आरोही कोठारी, पृषा राठौड़, तनिष्क पारख, अनाया अजीज, अरनिका पारख, अरना अग्रवाल, स्तुवी गोयल तथा कक्षा पांचवीं में आकृति चंदेल, निरवि बरडिया, आराध्या जैन, ऋषिका झा, हरनूर कौर भाटिया, अर्नव जैन, लाइशा विवेक मिरानी, दर्शवीर सिंग भाटिया, आयरा अजीज, ब्रह्मज्योत कौर भाटिया ने होम एक्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा 6वीं में धैर्य बागड़ी, ऋषा जैन, चैत्ररिका गुडे, मोहम्मद माज हुसैन, पूरब पारख, मनन सरावगी, नामिश खंडेलवाल, आरुष खंडेलवाल, वंशिका मोटलानी, अविका खंडेलवाल, इरा डाकलिया तथा कक्षा 7 में जशरूप कौर भाटिया, आसिफ, लक्ष्मी तेजवानी, प्रियल सोनी, लक्ष्य खंडेलवाल, प्रागित्य रूंगटा, सेजल घनसानी, शौर्य गुप्ता, शीतल महापात्रा, शताक्षी त्रिवेदी ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में ओजस श्रीवास्तव, आहना उइके, सक्षम जैन, ईशानवी सारडा, लब्धि जैन, आन्वी शर्मा, वेदिक पटेल, तनीषी देवांगन, साकेत जिंदल, अभिज्ञान शुक्ला तथा कक्षा 9 में संजना बांधे, नैतिक लोहिया, प्रथम गोयल, एलिश महिलान्ग, स्पर्श अग्रवाल, जेडविक गुडे, गीतिका गोलछा, कृष्णा अग्रवाल, आरव गोयल, अनन्या अग्रवाल, राघव दम्मानी ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 11 में विपुल संजय सोमकुवर, मारिया खत्री, सिद्धार्थ महापात्रा, जिया अग्रवाल, वेन्या असाटी, मोनिका पाटले, संस्कृति सिंघानिया, अपर्णा मेहर, प्रीति राना, आयुष अग्रवाल ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया।

 

परीक्षा परिणाम वितरण का कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। अंक सूची वितरण के दौरान पालकों की काफी तादाद में उपस्थिति रही। अंक सूची वितरण के बाद विद्यार्थियों तथा उनके पालकों के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था मैस इंचार्ज खूबचन्द जोशी ने की थी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, अखराज कोटडिया, नरेंद्र कोटडिया, पीआरओ दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने बधाई संप्रेषित की है। परीक्षा परिणाम समारोह का संचालन ओजस्वी यादव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news