राजनांदगांव

भूपेश को घेरने भाजपा ने बनाई रणनीति
21-Mar-2024 1:12 PM
भूपेश को घेरने भाजपा ने बनाई रणनीति

नांदगांव संसदीय क्षेत्र के 8 विस के दिग्गज रहे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
भाजपा के प्रदेश सह-संगठन प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में बुधवार को राजनांदगांव लोकसभा के 8 विधानसभा के क्षेत्रीय नेताओं संग चुनावी रणनीति बनी। 

राजनांदगांव लोस कोर कमेटी प्रबंधन समिति की बैठक में विशेष रूप से श्री नबीन राजनांदगांव पहुंचे थे। स्थानीय चुनाव कार्यालय में लोकसभा के अलग-अलग विस के प्रमुख नेताओं के साथ रणनीति बनी। वहीं प्रदेश के दिग्गज नेताओं में डिप्टी सीएमद्वय अरूण साव और विजय शर्मा समेत लोकसभा के कलस्टर प्रभारी राजेश मूणत भी पहुंचे।  

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करते सह प्रभारी ने आवश्यक सुझाव दिए। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में उतरने के बाद भाजपा ने चुनाव को प्रतिष्ठापूर्ण बताकर हर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के लिए बैठक की है। पूर्व सीएम को घेरने के लिए बैठक में प्रभारी की ओर से अहम जानकारियां दी गई। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने के लिए भी टिप्स दिए गए। 

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को चुनाव संयोजक बनाया गया है। वहीं दिनेश गांधी और नीलू शर्मा को शहर संयोजक बनाया गया है। राजगामी के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और भावेश बैद लोकसभा के कार्यालय प्रभारी होंगे।

बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें भोजन, बैनर-पोस्टर, लंच तथा अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं। बैठक में एक सूर में भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल पर आक्रमण तेज करने के लिए भी सहमत हुए हैं। आने वाले दिनों में भूपेश बघेल पर चौतरफा राजनीतिक  हमले बयानबाजी के जरिये शुरू होगी।

बैठक में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरत वर्मा, रामजी भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवनी, गणेश शंकर मिश्रा, नीलू शर्मा, भावना बोहरा, गीता घासी साहू सहित अन्य नेता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news