राजनांदगांव

सीएम कल नांदगांव-डोंगरगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये शुरू करेंगे चुनावी प्रचार
21-Mar-2024 1:13 PM
सीएम कल नांदगांव-डोंगरगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये शुरू करेंगे चुनावी प्रचार

आम चुनाव में सीएम का पहला दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को राजनांदगांव और डोंगरगांव में कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे। दोनों जगह भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे स्थानीय मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे डोंगरगांव स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वे मौजूद रहेंगे।

सीएम का नादिया मठ में आयोजित कार्यक्रम में जाने का प्रोग्राम है।  इस कार्यक्रम के जरिये मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। 

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सीएम का यह पहला दौरा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। साथ ही चुनाव लडऩे की रणनीति पर भी दिग्गज नेताओं को साथ चर्चा करेंगे।  बताया जा रहा है कि राजनांदगांव विस के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय शिवनाथ वाटिका में सीएम बैठक में शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लडऩे की अपील की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news