राजनांदगांव

हुडदंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर
21-Mar-2024 4:16 PM
हुडदंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर

पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
होली पर्व के मद्देनजर खैरागढ़ थाना परिसर में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बुधवार को शांति समिति की बैठक लिया। बैठक में एसडीएम, सीएमओ, बीएमओ, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ शामिल थे। बैठक में सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की समझाईश दी गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित घटनाओं को ध्यान में रखते एसपी बंसल के मार्गदर्शन में एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टाकेश्वर साहू, नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला, सिविल अस्पताल बीएमओ डॉ. बिसेन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, उपुअ प्रतिभा लहरे की उपस्थिति में होली पर्व के मद्देनजर शहर के वरिष्ठ नागरिकों की शांति समिति की बैठक लिया गया। जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा किया गया है। 

बैठक में बताया गया कि चौक-चौराहों में बेतरतीब लगे रंग-गुलाल के दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। साथ ही किसी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार के मुखौटों का लगाने व बिक्री न करने समझाईश दिया गया। इसके अलावा शराब सेवन नहीं करने, ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नहीं करने एवं बेवजह हुडदंग नहीं करने तथा किसी के ऊपर जबर्दस्ती रंग नहीं लगाने समझाईश दी गई। होली पर्व में शांति व सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगी। वहीं चौक-चौराहों में जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news