कोण्डागांव

ढाबा से अवैध शराब जब्त
21-Mar-2024 10:18 PM
ढाबा से अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 मार्च। बहीगांव दिलदार ढाबा से अवैध शराब जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई की गई।

 लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण, विक्री, संग्रहण, परिवहन के रोकथाम के क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब निर्माण, विक्री, संग्रहण, परिवहन के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है।

19 मार्च को बहीगांव के दिलदार ढाबा में कार्यवाही के दौरान 3.930 बल्क लीटर विदेशी शराब को आरोपी हेमराज कचलाम के पास प्राप्त होने पर जब्त करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (ख) एवं 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है।

जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य 2300 रूपये आंकी गई है।  आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर- 077862-42481 जारी किया गया है। उक्त नंबर पर 24 घण्टे अवैध शराब संबंधी सूचना प्रदान की जा सकती हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news