बीजापुर

चुनाव व होली को लेकर शांति समिति की बैठक
22-Mar-2024 4:33 PM
चुनाव व होली को लेकर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 22 मार्च।
थाना प्रांगण में आगामी लोकसभा चुनाव व होली शांति पूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।

एसडीओपी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है। एसडीओपी ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सभी को सावधानियां बरतनी होगी, कोई भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा का रकम लेकर नहीं घूम सकता, अगर पैसा ज्यादा रखा हो तो उसका पूरा प्रमाण लेकर घूमना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि बस्तर में भोपालपटनम एक अच्छी जगह है। यहां के लोग सभी अच्छे एवं मिलनसार है।

उन्होंने सभी से अपील की कि कोई घटना या किसीके साथ कोई परेशानी हो तो सीधा संपर्क करे पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी और होने वाली गतिविधियों पर सबका सहयोग मांगा है। इस दौरान थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया की होली के दौरान हुड़दंग करने और किसी भी तरह के आर्म्स के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस की गश्ती दल नगर के चौक चौराहों समेत गांव में लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news