बीजापुर

एसडीओपी मयंक रणसिंह ने संभाला पदभार
23-Mar-2024 12:47 PM
एसडीओपी मयंक रणसिंह ने  संभाला पदभार

भोपालपटनम, 22 मार्च। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मयंक रणसिंह ने पदभार ग्रहण किया। एसडीओपी भावेश समरथ के स्थानांतरण होने के बाद नए एसडीओपी ने भोपालपटनम में पदभार ले लिया है, जिसके बाद शुक्रवार को थाना प्रांगण में पत्रकार, व्यापारियों का परिचय कराया गया।

एसडीओपी मयंक रणसिंह ने चर्चा में बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति समझकर उचित निर्णय लिए जांएगे। रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जाएगा। जनता एवं पुलिस के बीच समन्वय बनाकर क्षेत्र में अपराधों को कम किया करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह नक्सल संवेदनशील इलाका है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की अहम भूमिका रहती है। सभी को सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के आसपास का मुआयना कर लिया है। बैठक लेकर सभी से सहयोग की आपेक्षा की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news