बीजापुर

मुठभेड़, दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर
23-Mar-2024 5:11 PM
मुठभेड़, दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बीजापुर, 23 मार्च। जिले के नक्सल प्रभावित पीडिय़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। बताया गया है कि मुठभेड़ अब भी जारी है। 

पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर व  दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है। इस एंटी नक्सल आपरेशन में बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा के एसपी नजर बनाये हुए है। ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और कोबरा के जवान शामिल हंै।   बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि पीडिय़ा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, लेकिन कितने नक्सली मारे गए हैं, ये जवानों के वापिस आने के बाद ही बता पाने की बात उन्होंने कही है।

प्रेशर आईईडी की चपेट में दो जवान घायल 
वहीं दूसरी ओर एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाते हुए बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news