कोण्डागांव

मतदाताओं को जागरूक करने महिलाओं ने निकाली दुपहिया रैली
23-Mar-2024 10:15 PM
मतदाताओं को जागरूक करने महिलाओं ने निकाली दुपहिया रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 मार्च। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत पहली बार महिला कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित रैली को कलेक्टर कुणाल दुदावत व पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं रैली का समापन कोण्डागांव के कलेक्टर कार्यालय में शपथ ग्रहण के साथ किया गया।

 इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुसार प्राधिकार पत्र धारक मीडिया के प्रतिनिधि भी डाक मत पत्र के माध्यम से मताधिकार कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपील किया है कि, 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा एवं 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा के अंतर्गत मतदान जरूर करें।

कोण्डागांव के चिखलपुटी स्थित जिला अस्पताल से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली की खास बात रहीं कि, पहली बार महिला कर्मचारियों के द्वारा यह रैली निकाली गई थी। रैली चिखलपुटी स्थित जिला अस्पताल से प्रारंभ हुई, और जगदलपुर मर्दापाल फॉरेस्ट नाका, बंधा तालाब, चौपाटी मैदान, कोतवाली चौक, बस स्टैंड, मस्जिद चौक, जय स्तंभ चौक, जामकोट पारा चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कलेक्टर कार्यालय में शत प्रतिशत मतदान को लिए शपथ ग्रहण करवाया गया। जानकारी के लिए बता दें कि, कोण्डागांव जिला अंतर्गत लोकसभा बस्तर और लोकसभा कांकेर दोनों ही शामिल है। लोकसभा बस्तर के तहत 19 अप्रैल और लोकसभा कांकेर के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा बस्तर के तहत कोण्डागांव जिला के विधानसभा कोण्डागांव व विधानसभा नारायणपुर (आंशिक) शामिल है, तो वहीं लोकसभा कांकेर के तहत विधानसभा केशकाल शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news