कोण्डागांव

आम चुनाव: छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की बैठक
24-Mar-2024 2:59 PM
आम चुनाव: छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च।
लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणा उपरांत चुनाव का शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से 23 मार्च को जिला कोण्डागांव के अनंतपुर के फारेस्ट रेस्ट हाउस में सरहदी राज्य ओडिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का संयुक्त रूप से मीटिंग आहुत की गई। 

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करानेे हेतु चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिये अवैध रूप से नगदी रकम, शराब एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाता है, जिसे रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए अन्तराज्यीय बार्डर पर चेकपोस्ट के माध्यम से गहन चेकिंग करते हुए रोकथाम पर सहमति बनी एवं चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले समस्त प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामग्रियों की धरपकड़ में आपसी सहयोग करते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मीटिंग आयोजित किया गया था। 

बैठक में जिला कोण्डागांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा, भूपतसिंह धनेश्री, थाना थाना प्रभारी अनतपुर, माकड़ी, विश्रामपुरी, बॉसकोट सम्म्लित हुए एवं ओडिशा पुलिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवरंगपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरकोट, थाना प्रभारी कुदंई, रायघर, उमरकोट, नवरंगपुर सम्मलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news