राजनांदगांव

शोभायात्रा का मार्ग परिवर्तित
24-Mar-2024 3:19 PM
शोभायात्रा का मार्ग परिवर्तित

रामदेव मंदिर व गंज के बालाजी मंदिर से गुजरेगी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव की शोभायात्रा कल 25 मार्च को सुबह 9 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होगी । शोभायात्रा मंदिर से भारत माता चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक से गौशाला पारा होते हुए तेलीपारा से श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री रामदेव मंदिर उदयाचल के सामने से होते हुए पुराना गंज मंडी स्थित बालाजी के मंदिर से गंज लाइन, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, श्री श्याम मंदिर गली से वापस कामठी लाइन स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी । 

मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, भवन व्यवस्थापक नीतीश अग्रवाल, संतोष सिंघल सहसचिव रामावतार जोशी ने जानकारी दी है कि यह मार्ग परिवर्तन गंज लाइन एवं रामदेव मंदिर मार्ग के अनेक भक्तों के द्वारा मांग किए जाने पर मंदिर समिति द्वारा किया गया है।

समिति ने उक्त परिवर्तन किए गए मार्ग के भक्तो से आग्रह किया है कि भगवान राधाकृष्ण एवं ग्वाल बाल भक्तों के स्वागत अभिनंदन हेतु तैयारी कर लें। समिति ने बताया कि पूर्व में यात्रा तेलीपारा से सदर बाजार, भारतमाता चौक से तिरंगा चौक जाती थी, किंतु अब यह तेलीपारा से रामदेव मंदिर मार्ग से जाएगी । समिति ने नगर के धर्म प्रेमी नागरिकों से भी आग्रह किया है कि शोभायात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news