राजनांदगांव

कॉमर्स ओलंपियाड में भी युगांतर के बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
24-Mar-2024 3:31 PM
कॉमर्स ओलंपियाड में भी युगांतर के बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में पुन: शानदार प्रदर्शन किया है। इन विद्यार्थियों में अंशिका वैद्य, चंचल अलिन्या,  नंदकुमार नेताम, राहुल अग्रवाल, संस्कृति सिंघानिया कक्षा 11वीं तथा हुसैन जमील, राम्या अग्रवाल, ऋद्धिमा अग्रवाल, तनिषा जैन कक्षा 12वीं प्रमुख हैं।

अन्शिका वैद्य को गोल्ड मैडल ऑफ  डिस्टिन्क्शन, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिन्क्शन, सर्टिफिकेट ऑफ  जोनल एक्सिलेंस, चंचल अलिन्या को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सिलेंस, नंदकुमार नेताम को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सिलेंस, राहुल अग्रवाल को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिन्क्शन, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिन्क्शन, सर्टिफिकेट ऑफ  जोनल एक्सिलेंस, संस्कृति सिंघानिया को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सिलेंस, हुसैन जमील को गोल्ड मैडल ऑफ  एक्सिलेंस, राम्या अग्रवाल को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सिलेंस, ऋद्धिमा अग्रवाल को गोल्ड मैडल ऑफ  एक्सिलेंस तथा तनिषा जैन को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सिलेंस प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 

िवद्यालय के प्राचार्य ने विषय विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम बनाकर विद्यार्थियों को विविध विषयों के ओलंपियाड का गहन अभ्यास कराया है। जिसकी बदौलत संस्था ने इन ओलंपियाड की परीक्षाओं में प्रदेश, देश और विश्व में राजनांदगांव का दबदबा कायम रखा है।

 इन ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी विषयों की नियमित विशेष कक्षाएँ संचालित की गई । इससे लाभान्वित होते बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रैंक लाने में सफल रहे। इस वर्ष भी शाला के बच्चों की इन उल्लेखनीय सफलता पर बच्चों व पालकों में काफी खुशी छाई हुई है। 

विद्यार्थियों के माता-पिता ने प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, एसओएफ  प्रभारी ललित महोबिया, आलोक श्रीवास्तव, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान तथा ह्यूमैनिटीज के विभागाध्यक्ष तरूण कुमार महापात्रा, भावा रमेश पीजीटी कॉमर्स, दीप्ति बिंदल पीजीटी कॉमर्स, शुभम पाण्डे पीजीटी कॉमर्स तथा युगांतर के प्रबंधन का सदैव उच्च स्तरीय सुविधाएं देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने बताया कि युगांतर हमारे बच्चों को ओलंपियाड परीक्षा में गाइड करने के अलावा उनके कुशल स्वास्थ्य तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहा है। शाला की छात्रा तन्वी बिंदल ने 99 प्रतिशत अंक 12वीं बोर्ड में प्राप्त कर इतिहास रचा । 

कार्तिक नायर ने इंटरनेशनल रैंक वन प्राप्त करके ओलंपियाड में राजनांदगांव के नाम को स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया। मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीटएजेईई एवं कॉमर्स में सीए सीपीटी में 30 से अधिक विद्यार्थी ने चयनित होने के बाद युगांतर की अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था की श्रेष्ठता को स्थापित किए हैं। भारत सरकार पेट्रोलियम विभाग द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर यहां के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ड्राइंग स्किल का लोहा मनवाया है। प्रबंधन द्वारा भी शिक्षकों के ओरिएंटेशन हेतु रेगुलर ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स प्रतिवर्ष प्रबंधन के खर्चे पर ही आयोजित किए जाते हैं। जिससे युगांतर के शिक्षक नवाचारों से अपडेटेड रहते हैं एवं युगांतर इसीलिए अपनी अग्रणी भूमिका निभा पाता है। 

विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, पीआर ओदिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news