राजनांदगांव

होली पर्व पर जिलेभर में 400 जवानों की तैनाती
24-Mar-2024 8:25 PM
होली पर्व पर जिलेभर में 400 जवानों की तैनाती

48 घंटे पुलिस की रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस की अपराधियों पर कानून व्यवस्था के लिए चौक-चौराहों पर तैनाती रहेगी। पर्व के अवसर पर हुडदंग मचाने, असामाजिक तत्वों एवं गुंडा बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पर्व को लेकर कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव क्षेत्रों में पुलिस जवान निगरानी करेंगे। वहीं डोंगर$ग अनुभाग के थाना बागनदी, बोरतलाव, मोहारा, चिचोला तथा डोंगरगांव अनुभाग में घुमका, गैंदाटोला क्षेत्र में फिक्स पाईंट पेट्रोलिंग लगाया गया है। हुडदंगियों और बदमाशों पर नजर रखने पुलिस विभाग ने 50 पेट्रोलिंग, 22 बाज स्क्वाड और 80 फिक्स पाईंट की टीम द्वारा निगरानी की जाएगी। जिलेभर के थाना क्षेत्र में कुल 400 बल लगाया गया है। होली के दिन और होली के अगले दिन तक पुलिस 48 घंटे तक तैनात रहेंगे। राजनांदगांव पुलिस ने होली पर्व पर हर्बल गुलाल लगाकर होली मनाने अपील की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देेशन पर एएसपी  राहुल देव शर्मा एवं मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में होली पर्व के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्रों में 17 फिक्स पांइट, 10 बॉज स्कॉट, 05 पेट्रोलिंग वाहन, ओपी चिखली क्षेत्रों में 04 पेट्रोलिंग, 04 बॉज स्कॉट, 07 फिक्स पाइंट, थाना बसंतपुर क्षेत्रों में 05 पेट्रोलिंग, 08 बाज स्कॉट, 15 फिक्स पांइट, ओपी सुरगी 03 पेट्रोलिंग, थाना सोमनी 03 पेट्रोलिंग, 03 फिक्स पांइट, थाना लालबाग 4 पेट्रोलिंग, 4 फिक्स पांइट, थाना डोंगरगढ़ 04 पेट्रोलिंग, डोंगरगांव 03 पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस का 14 फिक्स पाइंट लगाया गया है, जो अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चौक चौराहों पर तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग करते रहेंगे। जिसके लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया गया है। इसी प्रकार जिले के बाकी थाना व चौकी क्षेत्रों में थाना पेट्रोलिंग के अलावा अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई, जो निर्धारित अपने बीट व क्षेत्रों पर भ्रमण कर असामाजिक तत्वों तथा गुंडा बदमाशों पर नजर बनाए रखेंगे। जिसके लिए 400 पुलिस जवान तैनात किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news