कोण्डागांव

जमीन विवाद पर बड़े भाई की हत्या, बंदी
28-Mar-2024 11:08 AM
 जमीन विवाद पर बड़े भाई की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 मार्च। जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई की हत्या कर दी। केशकाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार थाना केशकाल क्षेत्र के ग्राम डुमरपदर मैनपुर की पांचोबाई यादव  ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 मार्च के करीब शाम 5 बजे आरोपी देवर शिवराज यादव घर आकर प्रार्थिया पांचो बाई को तुम मेरी पत्नी राजोबाई यादव को सिखा पढ़ा कर उसके मायके भगाई हो एवं जिस जमीन पर पानी नहीं आता फसल करने मुझे दिए हो कहकरगाली गलौज कर रहा था। गाली गलौच को सुनकर प्रार्थिया का पति शिवप्रसाद यादव पास आकर तुम मेरे पत्नी को क्यों गाली गुप्तार कर रहे हो कहने पर आरोपी शिवराज यादव एकाएक आवेश में आकर पास ईटा से मृत शिव प्रसाद के सिर में मार कर एवं घर में रखे कुल्हाड़ी से बाए हाथ कंधा के पास मारकर चोट पहुंचाया है आहत शिवप्रसाद को गंभीर चोट आने से डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था जिसका इलाज के दौरान आरोपी द्वारा पहुंचायी गयी गंभीर चोट की वजह से मौत हो गई।

जिस पर थाना केशकाल में धारा 294, 323, 506, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्ग दर्शन में एवं  अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों पर पता तलाश किया गया। आरोपी भागने के फिराक में था जिसे गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।

जिसमें बताया कि उसे खेती हेतु ऐसी जमीन दिए है जिस पर पानी नहीं रूकता है खेती अच्छी से नहीं होता जिससे नाराज होकर उसने अपने भाई को टंगिया से मार दिया, जिससे शिवप्रसाद यादव की मृत्यु हो गई।

घटना में प्रयुक्त र्इंट एवं कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

आरोपी शिवराज यादव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को  24 मार्च को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news