कोण्डागांव

जिला में दो लोकसभा क्षेत्र होने के कारण विकास खंडवार प्रशिक्षण में तकनीकी समस्या
28-Mar-2024 10:10 PM
जिला में दो लोकसभा क्षेत्र होने के कारण विकास खंडवार प्रशिक्षण में तकनीकी समस्या

संयुक्त मोर्चा ने मांग व सुझाव के साथ कलेक्टर से की पुन: मुलाकात

कोण्डागांव, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला कोण्डागांव संयोजक नीलकंठ शार्दूल एवं जिला सचिव ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में 27 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के विकासखंड, तहसील एवं जिला पदाधिकारियों  द्वारा कलेक्टर कोण्डागांव कुणाल दुदावत से पुन: मुलाकात कर लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों एवं सुझाव के सम्बन्ध में चर्चा की गई ।

4 मार्च को सौंपे गए ज्ञापन  के क्रियान्वयन पर कलेक्टर ने बताया कि कोण्डागांव जिला में दो लोकसभा बस्तर एवं कांकेर निर्वाचन क्षेत्र एवं दोनों क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदान दिवस होने के कारण मतदान कर्मियों को तकनीकी एवं संसाधन के मध्यनजर विकास खंडवार प्रशिक्षण देना संभव नहीं है। परन्तु जिला स्तर पर प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिस्थिति के अनुकूल अधिक मतदाता वाले केंद्र में सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की व्यवस्था की जा रही है । 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से ग्रस्त कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर महोदय ने बताया कि कर्मचारी के आवेदन पर सामान्य परीक्षण, प्रमाण पत्र एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जाएगा । सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र की दूरी के आधार पर विकासखंड से आने वाले मतदान कर्मियों के लिए वाहन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया।

विधानसभा 2023 में जिले में प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स एवं रिजर्व दल जो निर्वाचन में कार्य किए हैं उनको मानदेय का भुगतान किया जा चुका है, इस लोकसभा चुनाव में भी समयानुसार मानदेय का भुगतान किया जाएगा । सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र में सर्वसुविधायुक्त भोजन, मौसम अनुरूप पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, काउंटर में वृद्धि एवं प्रक्रिया को सरल बनाने में का भी भरोसा दिलाया।

चर्चा के दौरान जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल जिला सचिव ऋषिदेव सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी  लोकेश गायकवाड़ जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ, शिवराज सिंह ठाकुर, यशवंत देवांगन, संजय कुमार राठौर, नरेश ठाकुर, आदि उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news