दन्तेवाड़ा

विस्थापित केंद्रों में मतदान पर दें जोर
31-Mar-2024 2:23 PM
विस्थापित केंद्रों में मतदान पर दें जोर

दंतेवाड़ा, 31  मार्च । जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अभियान मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जिससे मतदान की दर में इजाफा हो सके।
आगामी लोकसभा चुनाव हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा तहसीलदारों एवं सुपरवाईजरों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में सीईओ ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाये। साथ ही विस्थापित हुये मतदान केन्द्रों में अधिक से अधिक स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, रैलियां, नववधुओं, वृद्धजन मतदाता एवं 18 प्लस मतदाताओं के सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए। क्योंकि हम जितना अधिक मतदाताओं के संपर्क में आयेगें। मतदान प्रतिशत बढऩे के उतनी ही अधिक संभावना रहेगी और इसमें शिक्षा, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग बड़ी भूमिका है। इसके साथ ही बैठक में सुपरवाईजरों द्वारा विगत निर्वाचन के दौरान अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कम अथवा ज्यादा मतदान होने का ब्यौरा दिया गया। साथ ही उन्होंने वर्तमान अवधि में किये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। 

बैठक में सीईओ द्वारा आगामी सप्ताह में मतदाता जागरूकता के तहत मिनी कार्निवल आयोजित करने के निर्देश सुपरवाईजर एवं तहसीलदारों को दिए। बैठक में एसडीएम जयंत नाहटा और उप जिला निर्वाचन अधिकार अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news