दन्तेवाड़ा

हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए- बी. वेंकटेश्वरलू
31-Mar-2024 10:02 PM
 हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए- बी. वेंकटेश्वरलू

एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 31 मार्च। एनएमडीसी लिमिटेड बचेली कॉम्प्लेक्स में 31 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। परियोजना के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख  बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के करकमलों से विभिन्न प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स ने 16 से 31 मार्च तक अपने प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका आरंभ 16 मार्च को ‘स्वच्छता शपथ’ तथा ‘एकल उपयोग प्लास्टिक पर नियंत्रण’ विषय पर जागरुकता वार्ता के साथ हुआ था। इस अवधि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 स्वच्छता पखवाड़ा की अवधि में स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों और टाउनशिप के अन्य स्थलों की साफ सफाई हेतु क्लीनलीनेस ड्राइव, विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा; नारा लेखन, निबंध लेखन, अवेयरनेस टॉक आदि के आयोजन किया गया। सवच्छता पखवाड़ा की अवधि में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में एनएमडीसी बचेली परियोजना के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।

31 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अपने उद्बोधन में अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए। हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे स्वच्छता के महत्व को समझें।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (वक्र्स)  रबिंद्र नारायण,  पी. रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) एवं धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल दिया।

 इस समारोह में अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु,  रबिंद्र नारयण, परियोजना प्रमुख (वक्र्स), श्री पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), टी शिव कुमार, महाप्रबंधक (खनन) / खान प्रबंधक,  धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) तथा विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news